पोंटी बंधु हत्याकांड: संपत्ति के लिए नहीं हुई हत्या !

पोंटी चड्ढा और उसके भाई हरदीप चड्ढा की गोलीबारी में मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है।

नई दिल्ली: पोंटी चड्ढा और उसके भाई हरदीप चड्ढा की गोलीबारी में मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस के दावों को झुठलाते हुए उनके सम्बंधियों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच सम्पत्ति को लेकर कोई विवाद नहीं था। हरदीप चड्ढा के ससुर हरविंदर सिंह सरना ने कहा कि दोनों भाइयों के बीच सम्पत्ति को लेकर कोई विवाद नहीं था। दोनों के बीच कुछ विवाद थे, लेकिन हमने मध्यस्थता कर उन्हें सुलझा दिया था।
हरविंदर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना के छोटे भाई हैं। उन्होंने कि दोनों भाइयों का अलग-अलग व्यवसाय था। हरदीप का पंजाब के हरगोबिंदपुर में शराब का ठेका और पेपर मिल था।
परमजीत सिंह सरना ने भी अपने छोटे भाई के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि उनके बीच सम्पत्ति को लेकर कोई विवाद नहीं था। जब उनसे झगड़े के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में मालूम नहीं है।

गौर हो कि दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर स्थित एक फार्म हाउस में पांटी और हरदीप मारे गए थे। दोनों पक्षों की ओर से कथित तौर पर गोलियां चलाए जाने के बाद शनिवार को दोनों की मौत हो गई। दोनों भाई के बीच संपत्ति के स्वामित्व को लेकर विवाद था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.