बहुगुणा सरकार ने विश्वासमत जीता

उत्तराखंड में कांग्रेस नीत विजय बहुगुणा सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में बहुमत सिद्ध कर दिया। विपक्ष भाजपा ने कल विधानसभा की कार्यवाही बाधित करते हुए राजभवन के समक्ष प्रदर्शन कर सरकार पर सदन में बहुमत हासिल करने के लिये दबाव बढाया था।

देहरादून : उत्तराखंड में कांग्रेस नीत विजय बहुगुणा सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में बहुमत सिद्ध कर दिया। विपक्ष भाजपा ने कल विधानसभा की कार्यवाही बाधित करते हुए राजभवन के समक्ष प्रदर्शन कर सरकार पर सदन में बहुमत हासिल करने के लिये दबाव बढाया था।

 

राज्य विधानसभा में आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने अपनी सरकार द्वारा सदन में बहुमत सिद्ध करने का एक पंक्ति का प्रस्ताव पेश किया, लेकिन भाजपा सदस्यों ने मांग की कि इस प्रस्ताव पर गुप्त मतदान कराया जाए।

 

बहुगुणा ने कहा कि विपक्षी सदस्य पिछले दो दिनों से यह दावा कर रहे हैं कि उनके पास अपेक्षित बहुमत नहीं है जबकि विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में जीतकर उनकी सरकार ने साबित कर दिया है कि उनके पास पर्याप्त बहुमत है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार संसदीय परम्पराओं और मर्यादाओं का पूरा पूरा पालन करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल से आग्रह किया कि वह सदस्यों की गिनती कराएं।

 

बहुगुणा ने जब विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल से आग्रह किया कि वह उनके प्रस्ताव पर मत विभाजन कराएं तो विपक्षी सदस्यों ने इस पर गुप्त मतदान कराने की मांग शुरू कर दी। इस मांग को कुंजवाल ने ठुकराते हुए मत विभाजन कराया। उन्होंने सरकार के पक्ष के सदस्यों से अपने स्थान पर खड़े होने का आग्रह करते हुये उन्हें विश्वासमत के प्रस्ताव पर हाथ खड़े करने को कहा। कांग्रेस के सभी सदस्यों के अतिरिक्त बहुजन समाज पार्टी के तीन, उत्तराखंड क्रांति दल के एक, तीन निर्दलीय तथा एक मनोनीत सदस्य आर वी गार्डनर ने सरकार के पक्ष में हाथ खड़े किए। विपक्षी सदस्यों ने विश्वासमत हासिल करने की इस प्रक्रिया के विरोध में सदन से वाकआउट किया और इसे लोकतंत्र विरोधी प्रक्रिया करार दिया।

 

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में भाजपा सदस्यों ने कल सदन की कार्यवाही बाधित करते हुए सरकार से मांग की थी कि वह सदन में अपना बहुमत साबित करें। सदस्यों ने कहा था कि सरकार बहुमत के लिए अलग से प्रस्ताव नहीं लाकर संसदीय परंपराओं का खुला उल्लंघन कर रही है। सरकार को यह विश्वास ही नहीं है कि उसे सदन में बहुमत प्राप्त है।

(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.