दिल्ली में अमूल दूध 2 रु. प्रति लीटर महंगा

दिल्ली में आज से अमूल दूध महंगा हो गया है।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली में आज से अमूल दूध महंगा हो गया है। अमूल ने दिल्‍ली में अपनी सभी श्रेणी के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। अमूल ने अपने अमूल डायमंड दूध के दाम दो रुपए बढ़ाकर 48 से 50 कर दिया है, दूसरी तरफ अमूल गोल्ड का दाम दो रुपया बढ़कर 46 से 48 रुपया लीटर हो गया है। अमूल ने अमूल ताजा यानी टोंड दूध के दाम 36 रुपए से बढ़ाकर 38 रुपए प्रति लीटर कर दिया है।
अमूल का कहना है कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी और गर्मी में इसकी उपलब्धता की कमी के चलते कीमतें बढ़ाई गई हैं। यह चालू वित्त वर्ष में पहली मूल्य वृद्धि है लेकिन कुल मिलाकर अमूल दूध की कीमतें पिछले आठ साल में 19 बार बढ़ चुकी हैं। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में भी अमूल दूध की कीमतों में एक से दो-रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.