सेंसेक्स फिर नए रिकार्ड स्तर पर, निफ्टी 7,800 के पार निकला

कारोबार के अंतिम घंटे में विदेशी कोषों की जोरदार लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 125 अंक चढ़कर 26,271.85 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार आठवां सत्र रहा जबकि सेंसेक्स में तेजी आई है। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा ऊंचा विदेशी निवेश आकर्षित करने के प्रयासों से निवेशकों में काफी उत्साह है।

मुंबई : कारोबार के अंतिम घंटे में विदेशी कोषों की जोरदार लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 125 अंक चढ़कर 26,271.85 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार आठवां सत्र रहा जबकि सेंसेक्स में तेजी आई है। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा ऊंचा विदेशी निवेश आकर्षित करने के प्रयासों से निवेशकों में काफी उत्साह है।

इसके अलावा कई बड़ी कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों और चीन के आर्थिक आंकड़ों के चलते सकारात्मक वैश्विक रख के बीच घरेलू धारणा को बल मिला। धातु, एफएमसीजी व आईटी कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अंत में 124.52 अंक या 0.48 प्रतिशत के लाभ से 26,271.85 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले कल सेंसेक्स 26,147.33 अंक के रिकार्ड पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 26,292.66 अंक का दिन का नया रिकार्ड स्तर भी छुआ। 8 जुलाई को सेंसेक्स ने 26,190.44 अंक के रिकार्ड स्तर को छुआ था।

इस तरह लगातार आठवें दिन सेंसेक्स में तेजी आई। इस दौरान सेंसेक्स में 1,265 अंक की बढ़त रही है। सितंबर, 2012 के बाद सेंसेक्स में यह लगातार तेजी का सबसे लंबा सिलसिला है। उस समय सेंसेक्स में लगातार नौ दिन लाभ दर्ज हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 34.85 अंक या 0.85 प्रतिशत के लाभ के साथ पहली बार 7,800 अंक के ऊपर 7,830.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 7,835.65 अंक का रिकार्ड स्तर भी छुआ।

मंत्रिमंडल ने आज बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाकर 49 फीसदी करने को मंजूरी दे दी। इससे इस क्षेत्र में 25,000 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आएगा। इस फैसले से रिलायंस कैपिटल, मैक्स इंडिया और बजाज फिनसर्व के शेयर मांग में रहे।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.