लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड बाजार में BSNL की हिस्सेदारी 65%

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड क्षेत्र में 1.8 करोड़ कनेक्शनों के साथ बाजार में पहले नंबर पर है। कंपनी के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 65% है।

इंदौर : सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड क्षेत्र में 1.8 करोड़ कनेक्शनों के साथ बाजार में पहले नंबर पर है। कंपनी के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 65% है।

बीएसएनएल के मध्य प्रदेश सर्किलों के मुख्य महाप्रबंधक एन के यादव ने संवाददाताओं से कहा, फिलहाल देश में लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड कनेक्शनों की संख्या 2.8 करोड़ है। इसमें से 1.8 करोड़ कनेक्शन बीएसएनएल के पास हैं, जो 65% बाजार हिस्सेदारी के बराबर हैं। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी को बॉडबैंड कनेक्शनों की संख्या में 25% वृद्धि की उम्मीद है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.