वित्त मंत्री जेटली ने महंगाई के लिए यूपीए को जिम्मेदार ठहराया, विपक्ष का वॉकआउट
Advertisement

वित्त मंत्री जेटली ने महंगाई के लिए यूपीए को जिम्मेदार ठहराया, विपक्ष का वॉकआउट

महंगाई के मसले पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा।

वित्त मंत्री जेटली ने महंगाई के लिए यूपीए को जिम्मेदार ठहराया, विपक्ष का वॉकआउट

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: महंगाई के मसले पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। जेटली ने महंगाई और आर्थिक बदहाली का ठीकरा पिछली यूपीए सरकार पर फोड़ा। साथ ही उन्होंने रेलवे की बदहाली के लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि आलू और प्याज की पर्याप्त आपूर्ति है तथा घबराने की कोई जरूरत नहीं है और सरकार कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बढ़ती कीमतें देश की ही नहीं बल्कि हमारी भी चिंता है।

जेटली ने कहा कि कुछ चीजों के दाम बढ़ने से महंगाई नहीं आती। उन्होंने कहा अब तक आप जो देख रहे हैं वो सब यूपीए सरकार का किया कराया है। एनडीए सरकार का काम तो देश 8 जुलाई को देखेगा जब मोदी सरकार अपना पहला रेल बजट पेश करेगी। राज्यसभा में जेटली के बयान के बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया।

जेटली के बयान से पहले राज्यसभा में महंगाई के मुद्दे पर गर्मागर्म पर बहस हुई। महंगाई के मुद्दे पर राज्यसभा में सभी विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार के आते ही महंगाई बढ़ गई है। जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा कि बिचौलियों की वजह से महंगाई बढ़ रही है, लेकिन केंद्र सरकार तमाम कोशिशों के बावजूद महंगाई पर काबू नहीं कर पा रही है।

Trending news