मौसमी मांग से सोना चढ़ा, चांदी लुढ़की
Advertisement

मौसमी मांग से सोना चढ़ा, चांदी लुढ़की

शादी ब्याह का मौसम और सतत लिवाली के चलते स्थानीय थोक सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 25 रुपए तेजी के साथ 31,850 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जबकि लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी 500 रुपए घटकर 47,500 रुपए प्रति किलो रह गई।

नई दिल्ली : शादी ब्याह का मौसम और सतत लिवाली के चलते स्थानीय थोक सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 25 रुपए तेजी के साथ 31,850 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जबकि लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी 500 रुपए घटकर 47,500 रुपए प्रति किलो रह गई।
बाजार सूत्रों ने बताया कि शादी विवाह के मौजूदा मौसम के लिए खुदरा ग्राहकी निरंतर बनी हुई है। लगातार तीसरे दिन सोने में तेजी रही।
चांदी के बारे में उन्होंने कहा कि विगत दो सत्रों में स्थिर रहने के बाद उच्च स्तर पर रहे भाव पर चांदी को जरूरी समर्थन नहीं मिला और इसमें भारी गिरावट आ गई। (एजेंसी)

Trending news