सोना 465 रुपए चढ़कर 31000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार
Advertisement

सोना 465 रुपए चढ़कर 31000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार

वैश्विक तेजी के बीच स्टाकिस्टों और फुटकर कारोबारियों की सतत लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव चढकर 31000 रूपये प्रति दस ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गये।

नई दिल्ली : वैश्विक तेजी के बीच स्टाकिस्टों और फुटकर कारोबारियों की सतत लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव चढकर 31000 रूपये प्रति दस ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गये। गत तीन सत्रों में इसमें 235 रूपये की तेजी दर्ज की गयी थी । आज इसके भाव 465 रूपये और चढ़कर 31450 रूपये प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे । जो यह स्तर 12 दिसम्बर को देख गया था ।
इसी प्रकार चांदी के भाव 900 रूपये चढकर 47900 रूपये प्रति किलो हो गये । गत तीन सत्रों में चांदी की कीमतों में 2060 रूपये की तेजी दर्ज की गयी थी । बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा शादी विवाह सीजन के मद्देनजर स्टाकिस्टों और फुटकर ग्राहकों की भारी लिवाली के चलते दोनों बहुमूल्य धातु में उछाल आया । उन्होंने बताया कि वैश्विक बाजारों में सोने के भाव तीन माह के उच्चस्तर को छूं गये । जिसका असर बाजार धारणा पर पड़ा ।
सिंगापुर में सोने के भाव 0.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 1330.03 डालर प्रति औंस हो गये । चांदी के भाव 2.2 प्रतिशत चढकर 21.97 डालर प्रति औंस तक जा पहुंचे ।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 465 रूपये की तेजी के साथ 31450 रूपये और 31250 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए । गिन्नी के भाव 200 रूपये चढकर 25600 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए ।
चांदी तैयार के भाव 900 रूपये की तेजी के साथ 47900 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1590 रूपये चढकर 48200 रूपये प्रति किलो बंद हुए । चांदी सिक्का के भाव 1000 रूपये की तेजी के साथ 89000 : 90000 रूपये प्रति सैंकडा बंद हुए। (एजेंसी)

Trending news