आयात में ढील के बाद सोना प्रति 10 ग्राम 800 रुपये लुढ़का

रिजर्व बैंक द्वारा सोने के आयात पर अंकुशों में ढील के बाद आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 800 रुपये लुढ़क कर नौ माह के निचले स्तर 28,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक द्वारा सोने के आयात पर अंकुशों में ढील के बाद आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 800 रुपये लुढ़क कर नौ माह के निचले स्तर 28,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
नरम मांग व कमजोर वैश्विक रूख का असर भी इस बहुमूल्य धातु की कीमत पर पड़ा। चांदी में सीमित नरमी रही और यह 50 रुपये टूटकर 41,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। रिजर्व बैंक ने बैंकों के अलावा कल चुनिंदा ट्रेडिंग फर्मों को भी सोने के आयात की अनुमति दे दी। केंद्रीय बैंक के इस कदम के बाद स्टाकिस्टों के माल निकालने से यहां सोने के दाम नीचे आ गए।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय बैंक के इस कदम के बाद सोने की आपूर्ति बढ़ेगी व घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में गिरावट आएगी। रिजर्व बैंक ने पिछले साल जुलाई में चालू खाते के बढ़ते घाटे पर लगाम के लिए सोने के आयात पर कई तरह के अंकुश लगाए थे। केंद्रीय बैंक ने पाबंदियों के तहत केवल बैंकों या अधिकृत एजेंटों को सोना आयात की छूट दे रखी थी और आयातित माल का 20 प्रतिशत निर्यात करना अनिवार्य किया गया था।
घरेलू मोर्चे पर सोना 99.9 व 99.5 शुद्धता प्रत्येक में 800 रुपये की गिरावट आई और यह क्रमश: 28,550 रुपये प्रति 10 ग्राम व 28,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले सोने ने यह स्तर पिछले साल 8 अगस्त को देखा था। वहीं दूसरी ओर चांदी 50 रुपये टूटकर 41,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वहीं चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 210 रुपये की गिरावट के साथ 40,990 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.