स्टाकिस्टों की बिकवाली से सोना और चांदी नीचे गिरा
Advertisement

स्टाकिस्टों की बिकवाली से सोना और चांदी नीचे गिरा

कमजोर वैश्विक रख और त्योहारी सत्र के समाप्त होने के बाद मांग में गिरावट के कारण स्टाकिस्टों की बिकवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई।

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रख और त्योहारी सत्र के समाप्त होने के बाद मांग में गिरावट के कारण स्टाकिस्टों की बिकवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि त्योहारों के समाप्त होने के कारण मांग कमजोर पड़ने और स्टाकिस्टों की बिकवाली से सोना और चांदी दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई। उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोरी के रख के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुईं।
घरेलू स्तर पर कीमतों का रख निर्धारित करने वाले बाजार, न्यूयार्क में सोना गिरावट के साथ 1,300 डालर से नीचे 1,280.50 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ जो 17 अक्तूबर के बाद का निम्नतम स्तर है। लिवाली समर्थन के अभाव में राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोना 31,100 रुपये और 30,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।
बाद में स्टाकिस्टों की लिवाली से 31,400 रुपये और 31,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सुधर गया और अंत में 50.50 रुपये की गिरावट दर्शाता 31,250 रुपये और 31,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। लिवाली और बिकवाली के बीच गिन्नी की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 25,100 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई।
इसी प्रकार चांदी तैयार की कीमत 100 रपये की गिरावट के साथ 48,900 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 550 रुपये की गिरावट के साथ 48,150 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्का की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 86,000 रुपये और बिकवाल 87,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

Trending news