अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों में भारतीय निवेश 70 अरब डालर के पार
Advertisement

अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों में भारतीय निवेश 70 अरब डालर के पार

अमेरिकी सरकार की प्रतिभूतियों में भारत का निवेश मई में 70.1 अरब डालर रहा जो इस साल का अब तक का उच्चतम स्तर है। एक साल से थोड़ा अधिक समय में यह दूसरी बार है जब अमेरिकी सरकार की प्रतिभूतियों में भारत का निवेश 70 अरब डालर के स्तर को पार कर गया। मार्च, 2014 में यह निवेश 70.2 अरब डालर था।

वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार की प्रतिभूतियों में भारत का निवेश मई में 70.1 अरब डालर रहा जो इस साल का अब तक का उच्चतम स्तर है। एक साल से थोड़ा अधिक समय में यह दूसरी बार है जब अमेरिकी सरकार की प्रतिभूतियों में भारत का निवेश 70 अरब डालर के स्तर को पार कर गया। मार्च, 2014 में यह निवेश 70.2 अरब डालर था।

रूस को छोड़कर सभी ब्रिक्स देशों का अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश मई में बढ़ा। चीन का इनमें सबसे अधिक 1,271 अरब डालर का निवेश रहा। वहीं ब्राजील का निवेश 250.1 अरब डालर और रूस व दक्षिण अफ्रीका का निवेश क्रमश: 111.4 अरब डालर व 15.4 अरब डालर रहा।

Trending news