'भारत का बुनियादी ढांचा बाजार 2025 तक 6600 अरब डालर हो जाएगा'

भारत का बुनियादी 2025 तक 6,600 अरब डालर हो जाने की उम्मीद है जो एशिया-प्रशांत के कुल बाजार का 12.5 प्रतिशत होगा। परामर्श कंपनी पीडब्ल्यूसी के मुताबिक एशिया-प्रशांत का बुनियादी ढांचा बाजार अगले दशक में 7-8 प्रतिशत सालाना की दर से वृद्धि दर्ज करते हुए 2025 तक 53,600 अरब डालर हो जाएगा और यह वैश्विक बाजार का करीब 60 प्रतिशत होगा।

'भारत का बुनियादी ढांचा बाजार 2025 तक 6600 अरब डालर हो जाएगा'

मुंबई : भारत का बुनियादी 2025 तक 6,600 अरब डालर हो जाने की उम्मीद है जो एशिया-प्रशांत के कुल बाजार का 12.5 प्रतिशत होगा। परामर्श कंपनी पीडब्ल्यूसी के मुताबिक एशिया-प्रशांत का बुनियादी ढांचा बाजार अगले दशक में 7-8 प्रतिशत सालाना की दर से वृद्धि दर्ज करते हुए 2025 तक 53,600 अरब डालर हो जाएगा और यह वैश्विक बाजार का करीब 60 प्रतिशत होगा।

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में बुनियादी ढांचा पर खर्च में बढ़ोतरी का नेतृत्व आवास, दूरसंचार, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन आदि करेंगे। पीडब्ल्यूसी ने कहा कि एशिया-प्रशांत के बुनियादी ढांचा बाजार में बढ़ोतरी की उम्मीद है और यह 2025 तक करीब 12.5 प्रतिशत बढ़कर 6,600 अरब डालर का हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक परविहन और यूटिलिटी निवेश आने वाले दशक में तिगुना बढ़ जाएगा क्योंकि आय भी बढ़ेगी एवं यात्रा की मांग भी और देश की आबादी शहरी इकाइयों में केंद्रित होती जाएगी।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.