MTNL को 7,825 करोड़ का मुनाफा, BSNL को 7,085 करोड़ का घाटा

सरकार ने आज कहा कि सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल ने वर्ष 2013-14 के लेखा खाते में कुछ धन के वापसी के प्रावधान के कारण 7,825 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्शाया है। इस दूरसंचार कंपनी को वर्ष 2008-09 में 211.7 करोड़ रुपये का वार्षिक मुनाफा हुआ था।

नई दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल ने वर्ष 2013-14 के लेखा खाते में कुछ धन के वापसी के प्रावधान के कारण 7,825 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्शाया है। इस दूरसंचार कंपनी को वर्ष 2008-09 में 211.7 करोड़ रुपये का वार्षिक मुनाफा हुआ था।

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में बताया कि एमटीएनएल 7,825 करोड़ रुपये का लाभ इसलिए दिखा सकी है क्योंकि उसे पेंशन की देनदारियों और स्पेक्ट्रम एमोर्टाइजेशन फंड के मद का कुछ धन वापस प्राप्त हुआ है क्योंकि सरकार ने कंपनी के पुनरुद्धार के निर्णय के तहत इसकी छूट दी है।

दिल्ली और मुंबई में परिचालन करने वाली एमटीएनएल को वर्ष 2012-13 में 5,321 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सरकार ने जनवरी में एमटीएनएल को ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम लौटाने के एवज में 4,533.97 करोड़ रुपये वापस किये जाने की मंजूरी दी थी। इस स्पेक्ट्रम के लिए उसे वर्ष 2010 में कुछ राशि चुकानी थी। इसके साथ ही सरकार ने उसे पेंशन की देनदारी निपटाने में भी कुछ मदद देने की घोषणा की थी।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.