म्यूचुअल फंडों ने मई में जुटाए 1,500 अरब रुपए
Advertisement

म्यूचुअल फंडों ने मई में जुटाए 1,500 अरब रुपए

निवेशकों ने मई में विभिन्न म्यूचुअल फंड योजनाओं में 1,500 अरब रुपये का निवेश किया। यह पिछले तीन साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

नई दिल्ली : निवेशकों ने मई में विभिन्न म्यूचुअल फंड योजनाओं में 1,500 अरब रुपये का निवेश किया। यह पिछले तीन साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
इससे पिछले महीने में निवेशकों ने 1.09 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार पिछले दो महीनों में बाजार धारणा में सुधार के साथ म्यूचुअल फंड क्षेत्र को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिये पूंजी बाजार नियामक सेबी के विभिन्न कदमों से निवेश प्रवाह बढ़ा है।
विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले महीनों में म्यूचुअल फंड खंड में निवेश प्रवाह बढ़ने की संभावना है। सेबी के ताजा आंकड़ों के अनुसार मई 2014 में शुद्ध प्रवाह 1,46,095 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल 2011 के बाद यह सर्वाधिक निवेश है। उस समय निवेशकों ने 1.84 लाख करोड़ रुपये निवेश किये थे।
सकल रूप से म्यूचुअल फंडों में मई में 17.06 लाख करोड़ रुपये आये। वहीं दूसरी तरफ 15.60 लाख करोड़ रुपये निकाले गये। इस प्रकार, शुद्ध प्रवाह 1,46,095 करोड़ रुपये रहा। इस निवेश के कारण म्यूचुअल फंड कंपनियों की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 31 मई 2014 को 10.11 लाख करोड़ रुपये हो गया।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने हाल ही में क्षेत्र के लिये दीर्घकालीन नीति पेश की। इसमें म्यूचुअल फंड कारोबार की वृद्धि के लिये कर लाभ तथा अन्य उपायों के प्रस्ताव किये हैं। वित्त वर्ष 2013-14 में म्यूचुअल फंडों ने निवेशकों से 54,000 करोड़ रुपये जुटाये जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 76,539 करोड़ रुपये था। (एजेंसी)

Trending news