Nokia का एंड्रॉयड स्मार्टफोन `नोकिया एक्स` लॉन्च, कीमत सिर्फ 8,599 रुपये
Advertisement

Nokia का एंड्रॉयड स्मार्टफोन `नोकिया एक्स` लॉन्च, कीमत सिर्फ 8,599 रुपये

मोबाइल कंपनी नोकिया ने भारतीय बाजार में अपना पहला एंड्रॉयड फोन लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की कीमत 10 हजार से भी कम है।

fallback

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: मोबाइल कंपनी नोकिया ने भारतीय बाजार में अपना पहला एंड्रॉयड फोन लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की कीमत 10 हजार से भी कम है। भारतीय बाजार में इस फोन को लेकर पहले से ही उत्सुकता देखी जा रही थी। नोकिया ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया एक्स की कीमत सिर्फ 8,599 रूपए रखी है।
कंपनी ने इसमें 4 इंच की डब्लूवीजीए टच डिस्पले स्क्रीन दी है और यह दो सिम सपोर्ट करता है। नोकिया एक्स की सबसे खास बात ये है कि कंपनी का यह पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसे काफी कम कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज की स्पीड से कार्य करने वाला स्नैपड्रेगन एस-4 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है।
बेहतर क्वालिटी की तस्वीर और वीडियो के मद्देनजर इसमें 3 एमपी कैमरा भी है। लंबे समय तक चलने वाली 1500 एमएएच की बैटरी इसमें दी गई है। नोकिया एक्स स्मार्टफोन स्यान, येलो, ग्रीन, व्हाइट, रेड तथा ब्लैक इन 6 रंगों में उपलब्ध है। इससे पहले नोकिया ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन एक्स को मोबाइल वर्ल्ड कांगेस 2014 के दौरान लॉन्च किया गया था।
Nokia X Android smartphone के खास फीचर्स
-4 इंच की डब्लूवीजीए टच डिस्पले स्क्रीन
-1.5 गीगाहर्ट्ज की स्पीड
-स्नैपड्रेगन एस-4 प्रोसेस
-512 एमबी रैम
-4 जीबी इंटरनल मेमोरी
- एमपी 3 कैमरा
-1500 एमएएच की बैटरी
(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news