सलोरा सोमवार को लॉन्च करेगी स्मार्टफोन आर्या जेड 2, कीमत 6999 रुपए

घरेलू इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सलोरा इंटरनेशनल ने इसी साल से स्मार्टफोन का उत्पादन शुरू करने का फैसला किया है। कंपनी की पहचान अभी उसके टीवी सेट हैं।

 सलोरा सोमवार को लॉन्च करेगी स्मार्टफोन आर्या जेड 2, कीमत 6999 रुपए
http://www.salora.com

नई दिल्ली : घरेलू इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सलोरा इंटरनेशनल ने इसी साल से स्मार्टफोन का उत्पादन शुरू करने का फैसला किया है। कंपनी की पहचान अभी उसके टीवी सेट हैं।

कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के लिए एक अलग ब्रांड आर्या शुरू किया है। इस फोन की बिक्री कंपनी सोमवार से ई कामर्स कंपनी अमेजन के जरिये करेगी। शुरुआत में कंपनी चीन से फोन आयात करेगी।

उन्होंने कहा, आर्या के जरिये हम आधुनिक प्रौद्योगिकी का स्मार्टफोन उचित मूल्य पर बेचेंगे। पहला फोन आर्या जेड 2 है। यह एंड्रायड किटकैट प्लेटफार्म, 5 इंच के डेफिनेशन आईपीएस स्क्रीन वाला फोन है, जो सोमवार से उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 6,999 रुपए है।

सलोरा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गोपाल जिवाराजिका ने कहा, हमारा 12 माह में भारत में स्मार्टफोन की असेंबली शुरू करने का इरादा है। हम पहले से सीआरटी, एलईडी टीवी सेट, होम थियेटर, इलेक्ट्रानिक्स कलपुर्जे बना रहे हैं। विनिर्माण हमारे खून में है।

 

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.