सैमसंग का नया लो बजट स्मार्टफोन- Galaxy Star 2 Plus
Advertisement

सैमसंग का नया लो बजट स्मार्टफोन- Galaxy Star 2 Plus

सैमसंग ने एंड्रॉयड किटकैट आधारित अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन का नाम गैलेक्सी स्टार-2 प्लस है। यह फोन एंड्रॉइड किटकैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और यह लो बजट स्मार्टफोन है जो मोटो-ई जैसे फोन को टक्कर देने के लिए बाजार में लाया गया है। सैमसंग गैलेक्सी स्टार 2 प्लस अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 'नोटिफाई मी' ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है।

सैमसंग का नया लो बजट स्मार्टफोन- Galaxy Star 2 Plus

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: सैमसंग ने एंड्रॉयड किटकैट आधारित अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन का नाम गैलेक्सी स्टार-2 प्लस है। यह फोन एंड्रॉइड किटकैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और यह लो बजट स्मार्टफोन है जो मोटो-ई जैसे फोन को टक्कर देने के लिए बाजार में लाया गया है। सैमसंग गैलेक्सी स्टार 2 प्लस अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 'नोटिफाई मी' ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है।

इस फोन को मोटो-E का एक बड़ा प्रतिद्वंद्वी मानकर देखा जा रहा है। लगभग मोटो-E की ही कीमत में एंड्रॉइड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ब्रांड का नाम भी फोन के साथ जुड़ा हुआ है। कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर यह स्मार्टफोन 7,335 रुपए की कीमत पर बेचा जा रहा है। स्टार-2 प्लस सैमसंग के गैलेक्सी स्टार का ही अपडेट वर्जन है। कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड स्पेसिफिकेशन के मुताबिक फोन में बेहतरीन फीचर्स हैं।

गैलेक्सी स्टार-2 प्लस के खास फीचर्स

  • एंड्रॉयड किटकैट 4.4 पर चलेगा
  • 480x800 रिजोल्यूशन
  • 4.3 इंच की टीएफटी डिस्प्ले
  • स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज ड्युल-कोर प्रोसेसर  
  • 512 एमबी की रैम
  • एलईडी फ्लैश के साथ तीन मेगापिक्सल का रीयरकैमरा
  • चार जीबी की इंटरनल मेमोरी
  • माइक्रोएसडी कार्ड के साथ बढ़ाकर मेमोरी 32 जीबी तक की सुविधा
  • 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसी सुविधाएं
  • कनेक्टिविटी फीचर्स 1800mAh की बैटरी
  • फोन की मोटाई 129.7x65.9x9.4mm
  • वजन 138 ग्राम
  • स्मार्टफोन काले और सफेद रंगों में उपलब्ध

Trending news