मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद सेंसेक्स 185 अंक चढ़ा

उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच लिवाली समर्थन के चलते घरेलू शेयर बाजारों में तेजी मंगलवार को लगातार तीसरे सत्र में भी जारी रही जहां सेंसेक्स आखिर के 90 मिनट में ही 185 अंक चढ़कर बंद हुआ।

मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद सेंसेक्स 185 अंक चढ़ा

मुंबई : उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच लिवाली समर्थन के चलते घरेलू शेयर बाजारों में तेजी मंगलवार को लगातार तीसरे सत्र में भी जारी रही जहां सेंसेक्स आखिर के 90 मिनट में ही 185 अंक चढ़कर बंद हुआ।

कारोबारियों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की द्विमासिक समीक्षा में बैंकों के पास ऋण देने योग्य नकदी का प्रावह बढाने के उपाय से बाजार की धारणा पर अनुकूल असर पड़ा है।

केंद्रीय बैंक ने लगातार तीसरी बार नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन साविधिक तरलता अनुपात में 0.50 प्रतिशत की कमी कर इसे 22 प्रतिशत करने से अब बैंकों को सरकारी प्रतिभूतियों में अनिवाय निवेश कम करना पड़ेगा और इससे उनके पास 40,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त नकदी ऋण देने के लिए सुलभ हो सकती है।

सेंसेक्स सुबह मजबूती के रुख के साथ खुला। हालांकि कारोबार के दौरान यह 25,562.36 तक लुढ़क गया और अंतत: 184.85 अंक की वृद्धि दिखाता हुआ 25,908.01 अंक पर बंद हुआ। दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 427.17 अंक मजबूत हो चुका है।

एमएंडएम, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स तथा एचडीएफसी की अगुवाई में सेंसेक्स में सुधार हुआ। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 62.90 अंक चढ़कर 7746.55 अंक पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 7752.45 और 7638.05 के दायरे में रहा।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.