14 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
Advertisement

14 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में जारी रहा और सेंसेक्स 14 अंक की बढ़त के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 19,915.95 अंक पर पहुंच गया। सितंबर तिमाही के नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में जारी रहा और सेंसेक्स 14 अंक की बढ़त के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 19,915.95 अंक पर पहुंच गया। सितंबर तिमाही के नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा।
डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से भी बाजार धारणा को बल मिला। यह दिन में ऊपर में 20,052 और नीचे में 19,833.17 अंक तक गया था। अंत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 13.88 अंक या 0.07 फीसद के लाभ के साथ 19,915.95 अंक पर बंद हुआ।
इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 522 अंक मजबूत हुआ था। पूरे सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 188.68 अंक या 0.96 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।
हालांकि, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख पाया और अंत में 2.40 अंक या 0.04 फीसद के नुकसान से 5,907.30 अंक पर बंद हुआ।
एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 0.89 अंक या 0.01 फीसद की गिरावट के साथ 11,852.38 अंक पर आ गया। (एजेंसी)

Trending news