21 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

श के शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के शुरुआती दिन सोमवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 20.85 अंकों की गिरावट के साथ 19,895.10 पर और निफ्टी 1.15 अंकों की गिरावट के साथ 5,906.15 पर बंद हुआ।

मंबई : देश के शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के शुरुआती दिन सोमवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 20.85 अंकों की गिरावट के साथ 19,895.10 पर और निफ्टी 1.15 अंकों की गिरावट के साथ 5,906.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 35.01 अंकों की गिरावट के साथ पर 19,880.94 खुला और 20.85 अंकों या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 19,895.10 पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,921.38 के ऊपरी और 19,647.88 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.25 अंकों की गिरावट के साथ 5,889.05 पर खुला और 1.15 अंकों या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 5,906.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,912.00 के ऊपरी और 5,825.85 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 25.90 अंकों की तेजी के साथ 5,756.91 पर और स्मॉलकैप 26.25 अंकों की तेजी के साथ 5,591.79 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (1.21 फीसदी), धातु (0.91 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.89 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.87 फीसदी) और बिजली (0.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में बैंकिंग (1.16 फीसदी), सार्वजनिक कंपनियां (0.41 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.39 फीसदी), रियल्टी (0.32 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.29 फीसदी) प्रमुख रहे। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.