सेंसेक्स रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे उतरा

बंबई शेयर बाजार में पिछले पांच दिन से जारी तेजी के बाद निवेशकों की मौजूदा उच्च स्तर पर मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे आ गया और अंत में 108 अंक की गिरावट के साथ 21,826.42 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में पिछले पांच दिन से जारी तेजी के बाद निवेशकों की मौजूदा उच्च स्तर पर मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे आ गया और अंत में 108 अंक की गिरावट के साथ 21,826.42 अंक पर बंद हुआ। मजबूत एशियाई रख के बीच सेंसेक्स ने आज एक बार फिर से 22,000 अंक के आंकड़े को पार किया, लेकिन उसके बाद यह कल के बंद से नीचे बना रहा। अंत में सेंसेक्स 108.41 अंक या 0.49 प्रतिशत के नुकसान से 21,826.42 अंक पर आ गया।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 6,562.85 अंक के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद अंत में 25.35 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट से 6,511.90 अंक पर आ गया। पिछले पांच सत्रों में 988 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला सेंसेक्स कल पहली बार 22,000 अंक के पार गया था। लगातार सात माह तक वृद्धि दर्ज करने के बाद फरवरी में निर्यात 3.67 प्रतिशत घटा है। हालांकि, व्यापार घाटे में सुधार हुआ है। फरवरी में व्यापार घाटा कम होकर पांच माह के निचले स्तर 8.13 अरब डालर पर आ गया है।
धातु, फार्मा, वाहन, पूंजीगत सामान तथा बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली रही। वहीं दूसरी ओर रीयल्टी व बिजली कंपनियों के शेयर मांग में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील 5.52 प्रतिशत लुढ़क गया। हिंडाल्को में 3.69 प्रतिशत, एसएसएलटी में 3.63 प्रतिशत, मारति सुजुकी में 2.67 प्रतिशत, सनफार्मा में 2.63 प्रतिशत, गेल इंडिया में 2.18 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.97 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.23 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.22 प्रतिशत और कोल इंडिया में 1.14 प्रतिशत की गिरावट आई।
वहीं दूसरी ओर टाटा पावर का शेयर 4.12 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.07 प्रतिशत तथा हिंद यूनिलीवर 0.73 प्रतिशत चढ़ गए। वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, बाजार अब बेसब्री से मुद्रास्फीति, आईआईपी व विनिर्माण के आंकड़ों का इंतजार कर रहा है, जो कल घोषित किए जाने हैं। विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में धातु में 3.44 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवा में 0.99 प्रतिशत, वाहन में 0.64 प्रतिशत, उपभोक्ता सामान में 0.64 प्रतिशत, बैंकेक्स में 0.51 प्रतिशत की गिरावट आई। दूसरी ओर रीयल्टी व बिजली खंड के सूचकांक में लाभ रहा। एशियाई बाजार बेहतर रख के साथ बंद हुए। चीन, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, ताइवान, सिंगापुर और जापान में 0.02 से 0.69 प्रतिशत का लाभ रहा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.