शुरुआती कारोबार में सूचकांक 276 अंक मजबूत
Advertisement

शुरुआती कारोबार में सूचकांक 276 अंक मजबूत

लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार बनने से उत्साहित कारोबारियों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार के शुरुआती कारोबार में करीब 276 अंक बढ़कर 24,397.56 अंक पर पहुंच गया।

fallback

मुंबई : लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार बनने से उत्साहित कारोबारियों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार के शुरुआती कारोबार में करीब 276 अंक बढ़कर 24,397.56 अंक पर पहुंच गया।
बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 आज के शुरुआती कारोबार में 275.82 अंक अथवा 1.14 फीसद बढ़कर 24,397.56 अंक पर पहुंच गया। पिछले सत्र के दौरान सूचकांक में 216.14 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 65.40 अंक अथवा 0.91 फीसद बढ़कर 7,268.40 अंक पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि लोकसभा चुनाव से उत्साहित निवेशकों एवं कारोबारियों की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, उपभोक्ता सामान, बैंकिंग आदि क्षेत्रों के शेयरों में निवेश बढ़ाये जाने से सूचकांक में तेजी आई। (एजेंसी)

Trending news