सेंसेक्स में गिरावट सिलसिला थमा, 222 अंक चढ़कर 25228.65 पर बंद

खुदरा मुद्रास्फीति का आंकड़ा घटकर 7.31% के पांच 30 माह के निचले स्तर पर आने से ब्याज दर आधारित बैंकिंग, रीयल्टी व पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में ताजा लिवाली देखने को मिली। इससे बंबई शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट का सिलसिला आज थम गया तथा सेंसेक्स 222 अंक चढ़ गया।

सेंसेक्स में गिरावट सिलसिला थमा, 222 अंक चढ़कर 25228.65 पर बंद

मुंबई : खुदरा मुद्रास्फीति का आंकड़ा घटकर 7.31% के पांच 30 माह के निचले स्तर पर आने से ब्याज दर आधारित बैंकिंग, रीयल्टी व पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में ताजा लिवाली देखने को मिली। इससे बंबई शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट का सिलसिला आज थम गया तथा सेंसेक्स 222 अंक चढ़ गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 221.67 अंक या 0.89% चढ़कर 25,228.65 अंक पर पहुंच गया। इससे पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 1,100 अंक गिरा था।

स्मॉल कैप व मिड कैप में भी खुदरा निवेशकों की अच्छी मांग से 2% तक की बढ़त दर्ज हुई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 72.50 अंक या 0.97% चढ़कर फिर 7,500 अंक के पार यानी 7,526.65 अंक पर पहुंच गया। ब्रोकरों ने कहा कि महंगाई में कमी से यह उम्मीद बंधी है कि रिजर्व बैंक अगले महीने मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। जून माह की खुदरा मुद्रास्फीति 7.31% पर आ गई है जो जनवरी, 2012 के बाद इसका सबसे निचला स्तर है। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति भी 4 माह के निचले स्तर 5.43% पर आ गई है।

बोनान्जा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, मोलभाव वाली लिवाली से ज्यादातर क्षेत्र अपने निचले स्तर से उबर गए क्योंकि इन्हें आगामी महीनों में नीतिगत ब्याज दरों में कमी आने की उम्मीद है। औद्योगिक उत्पादन के बेहतर आंकड़ों व महंगाई घटने से बाजार धारणा को बल मिला। ब्याज दर आधारित बैंकिंग, वाहन व रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 लाभ के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई का शेयर सबसे ज्यादा 4.47% चढ़ा।

भेल में 4.31%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.34% और टाटा स्टील में 2.91% की बढ़त दर्ज हुई। एक्सिस बैंक 2.78%, ओएनजीसी 2.31%, लार्सन एंड टुब्रो 2.27% और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.16% लाभ में रहे। कोल इंडिया, बजाज आटो, टाटा मोटर्स व गेल इंडिया के शेयरों में भी लाभ रहा।

वहीं दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लैब का शेयर 1.99% नुकसान में रहा। एशियाई बाजारों में मजबूती का रख रहा। चीन, हांगकांग, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान के बाजारों में 0.01 से 0.94% की तेजी आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार उपर चल रहे थे।

वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, आज स्थानीय शेयरों में एक प्रतिशत का लाभ रहा। बड़ी कंपनियों के शेयर भी लाभ में रहे। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पांच दिन से जारी बिकवाली गतिविधियां थमीं। अब कारोबारियों को रिजर्व बैंक की 5 अगस्त को आने वाली मौद्रिक समीक्षा का इंतजार है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.