शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 63 अंक की तेजी
Advertisement

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 63 अंक की तेजी

डेरिवेटिव्ज खंड में सौदों का निपटान होने से पहले कोषों व छोटे निवेशकों की सतत लिवाली से गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 63 अंक उपर खुला।

fallback

मुंबई : डेरिवेटिव्ज खंड में सौदों का निपटान होने से पहले कोषों व छोटे निवेशकों की सतत लिवाली से गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 63 अंक उपर खुला।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 62.65 अंक की बढ़त के साथ 22,157.95 अंक पर खुला। हेल्थकेयर, रीयल्टी, बिजली, वाहन, धातु व बैंकिंग शेयरों में तेजी दर्ज की गई। कल सेंसेक्स 40.09 अंक मजबूत हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6.60 अंक मजबूत होकर 6,608.00 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी कोषों के सतत निवेश और सटोरियों द्वारा सौदे बढ़ाने से बाजार की धारणा सकारात्मक हुई। (एजेंसी)

Trending news