आर्थिक सुस्ती की चुनौती से पार पा लिया जाएगा : राष्ट्रपति

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि आर्थिक विकास दर की सुस्ती एक तात्कालिक समस्या है और देश के पास इस चुनौती से पार पाने की क्षमता है।

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि आर्थिक विकास दर की सुस्ती एक तात्कालिक समस्या है और देश के पास इस चुनौती से पार पाने की क्षमता है। 12वें प्रवासी भारतीय दिवस के समापन भाषण में मुखर्जी ने कहा कि हमारे पास तात्कालिक गिरावट के रुझान को पलटने की क्षमता है। राष्ट्रपति ने कहा कि देश की विकास दर पिछले एक दशक में लगातार काफी अधिक रही है और यह बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सिर्फ चीन से ही कम रही है।
मार्च में समाप्त होने वाले मौजूदा कारोबारी साल में देश की विकास दर पांच फीसदी रहने का अनुमान है। पिछले आठ साल में यह दर आठ फीसदी थी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.