सेंसेक्स 3.48 अंक की मामूली बढ़त पर बंद

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार के दौरान 25,711.11 की नई उंचाई पर पहुंच गया लेकिन अंत में 3.48 अंक की नाम मात्र की बढ़त के साथ 25,583.69 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार के दौरान 25,711.11 की नई उंचाई पर पहुंच गया लेकिन अंत में 3.48 अंक की नाम मात्र की बढ़त के साथ 25,583.69 अंक पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत तथा खुदरा निवेशकों की भारी लिवाली से 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 25,711.11 अंक तक चला गया। हालांकि बाद में रीयल्टी, तेल एवं गैस, पूंजीगत वस्तुओं, बिजली तथा धातु शेयरों में मुनाफावसूली से सूचकांक 25,347.33 अंक तक गिर गया था। बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और यह कल के बंद के मुकाबले 3.48 अंक या 0.01 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 25,583.69 अंक पर बंद हुआ।
रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा, ‘पहले दौर में ब्याज दर से संबद्ध शेयरों में मुनाफावसूली से सूचकांक पर दबाव रहा। हालांकि आईटी तथा फार्मा खंड में सुधार से इसमें मजबूती आयी।’ यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 775 अंक मजबूत हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.80 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 7,656.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 7,683.20 अंक तक चला गया था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.