UPSC को बजट में आवंटित किए गए 170 करोड़ रुपए

केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के वार्षिक बजट में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के लिए 170 करोड़ रूपए आवंटित किए हैं।

 नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के वार्षिक बजट में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के लिए 170 करोड़ रूपए आवंटित किए हैं।

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करते हुए आयोग के लिए 170.81 करोड़ रूपए आवंटित किए।

बजट में आवंटित किए गए धन का इस्तेमाल यूपीएससी के अध्यक्ष और सदस्यों के वेतन एवं भत्तों, प्रशासनिक खर्चें और तथा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं से जुड़े खर्च में किया जाएगा।

यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) एवं भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य सेवाओं के अधिकारियों के चयन के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करती है।

साल 2012-13 के बजट में यूपीएससी के लिए 146.52 करोड़ और 2013-14 में 166.64 करोड़ रूपए आवंटित किए गए थे।

   

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.