किंग्स इलेवन पंजाब की हिस्सेदारी बेचने से प्रीति जिंटा का इंकार

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब में अपनी हिस्सेदारी बेचने से इनकार किया है। प्रीति ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा, 'आप सभी लोगों को उनके सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हालांकि मीडिया में लगाई जा रही अटकलों से आश्चर्यचकित हूं। नहीं, मैं अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच रही हूं और न ही अमेरिका में जाकर बस रही हूं।'

किंग्स इलेवन पंजाब की हिस्सेदारी बेचने से प्रीति जिंटा का इंकार

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब में अपनी हिस्सेदारी बेचने से इनकार किया है। प्रीति ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा, 'आप सभी लोगों को उनके सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हालांकि मीडिया में लगाई जा रही अटकलों से आश्चर्यचकित हूं। नहीं, मैं अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच रही हूं और न ही अमेरिका में जाकर बस रही हूं।'

उन्होंने कहा, 'तथाकथित सूत्र कुछ भी कह देते हैं और उसे खबर बना दिया जाता है। कृपया सुनी-सुनाई बातों पर ध्यान नहीं दें। भारत में और भी कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जो खबर बनने लायक हैं।'

प्रीति जिंटा को ट्विटर के जरिए यह सफाई इसलिए देनी पड़ी, क्योंकि अंग्रेजी अखबार द टेलिग्राफ की खबर के मुताबिक प्रीति के वकील हितेश जैन ने बताया था कि प्रीति नेस के खिलाफ केस वापस लेने पर विचार कर रही हैं। खबर में यह भी था कि प्रीति जिंटा नेस वाडिया से सुलह की संभावनाएं तलाश रहे हैं। साथ ही प्रीति अपनी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब में अपनी हिस्सेदारी बेचकर अमेरिका शिफ्ट करने का विचार कर रही हैं।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.