बीसीसीआई चीफ श्रीनिवासन पर सीबीआई का शिकंजा
Advertisement

बीसीसीआई चीफ श्रीनिवासन पर सीबीआई का शिकंजा

वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी के आय से अधिक संपत्ति के मामले की चपेट में बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भी आ गए हैं।

हैदराबाद: सीबीआई ने बीसीसीआई प्रमुख और इंडिया सीमेन्ट्स के प्रबंध निदेशक एन. श्रीनिवासन को वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है ।

उन्होंने कहा कि श्रीनिवासन के अगले हफ्ते सीबीआई कार्यालय में पेश होने को कहा गया है । सूत्रों ने कहा कि सीबीआई श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स द्वारा कथित निवेश की जांच कर रही है । उन्होंने कहा कि एजेंसी ने कुछ अन्य सीमेंट कंपनियों के अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है । सीबीआई सूत्रों ने कहा कि सीमेंट कंपनियों से पानी और चूना आवंटन के बारे में पूछा जाएगा जो उन्हें राजशेखर रेड्डी के मुख्यमंत्रित्व काल में आवंटिज हुए थे ।

श्रीनिवास से काफी कोशिशों के बावजूद संपर्क नहीं हो सका । जगन एवं अन्य के खिलाफ दायर तीन आरोपपत्रों में सीबीआई ने आरोप लगाया है कि वह और उनके पिता ने एक षड्यंत्र के तहत विभिन्न निवेशकों का पक्ष लिया जिन्होंने जगन के व्यापार में निवेश किए थे । जगन फिलहाल 11 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं और सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है । (एजेंसी)

Trending news