फोन हैकिंग मामले में गवाही देंगे कैमरन
Advertisement

फोन हैकिंग मामले में गवाही देंगे कैमरन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन फोन हैकिंग मामले की जांच के लिए गठित जांच समिति के सामने अगले सप्ताह पेश हो सकते हैं।

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन फोन हैकिंग मामले की जांच के लिए गठित जांच समिति के सामने अगले सप्ताह पेश हो सकते हैं। पेशी के समय उनसे तीखे सवाल जवाब किए जा सकते हैं।
इस सिलसिले में अगले सप्ताह की सुनवाई में कैमरन और उनके सहायक निक क्लेग जांच समिति के सामने पेश होंगे। समिति के सामने पेश होने वाले कंजरवेटिव-लिबरल डेमोक्रेटिक सरकार के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं।
इस जांच के दौरान जो लोग पत्रकारों और नेताओं के संबंधों के बारे में सबूत उपलब्ध करा रहे हैं उनमें चांसलर जॉर्ज ऑसबर्न और पूर्व प्रधानमंत्री गॉडन ब्राउन के नाम प्रमुख हैं।
समिति ने पिछले सप्ताह कैमरन के कैबिनेट सदस्यों संस्कृति मंत्री जेरेमी हंट और उद्योग मंत्री विन्स केबल से पूछताछ की थी। (एजेंसी)

Trending news