शौचालयों पर हुआ खर्च जायज: मोंटेक
Advertisement

शौचालयों पर हुआ खर्च जायज: मोंटेक

शौचालयों के नवीनीकरण पर 35 लाख रुपए खर्च किए जाने पर विभिन्न राजनीतिक दल जहां योजना आयोग की आलोचना कर रहे हैं, वहीं आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने बुधवार को कहा कि खर्च पूरे शौचालय ब्लॉकों के नवीनीकरण पर किए गए।

नई दिल्ली : शौचालयों के नवीनीकरण पर 35 लाख रुपए खर्च किए जाने पर विभिन्न राजनीतिक दल जहां योजना आयोग की आलोचना कर रहे हैं, वहीं आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने बुधवार को कहा कि खर्च पूरे शौचालय ब्लॉकों के नवीनीकरण पर किए गए।
सत्तारूढ़ कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने दो शौचालयों पर 35 लाख रुपए खर्च किए जाने को लेकर योजना आयोग की आलोचना की। लेकिन योजना आयोग ने सफाई देते हुए कहा कि सामान्य रखरखाव प्रक्रिया के तहत यह राशि खर्च की गई।
अहलूवालिया पहले भी अपनी विदेशी यात्राओं पर हुए खर्च को लेकर आलोचना का सामना कर चुके हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि 35 लाख रुपए की राशि सिर्फ दो शौचालयों पर नहीं खर्च की गयी बल्कि यह योजना आयोग की 50 साल पुरानी इमारत में शौचालय ब्लॉकों के नवीनीकरण पर खर्च की गई। उन्होंने कहा कि जब हमें इसके जीर्णोद्धार की जरूरत पडी, हमें बताया गया कि सभी पाइप और प्लंबिंग को बदलने की जरूरत है। बिजली व्यवस्था भी बदलने की जरूरत थी।
अहलूवालिया ने कहा कि यह योजना आयोग के नवीनीकरण और उन्नयन कार्यक्रम का हिस्सा है जिसमें सभी सार्वजनिक शौचालयों का दो साल में नवीनीकरण कराया गया। शौचालयों में एक्सेस कंट्रोल सिस्टम के बारे में उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा कारणों से महिलाओं के शौचालयों में लगाया गया था। (एजेंसी)

Trending news