सियाचिन पर भारत-पाक वार्ता जारी
Advertisement

सियाचिन पर भारत-पाक वार्ता जारी

पाकिस्तानी सेना के एक शिविर पर हुए हिमस्खलन में 139 लोगों की मौत के बाद इस्लामाबाद द्वारा हिमालय ग्लेशियर के असैन्यीकरण का आह्वान किए जाने के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के रक्षा सचिवों के बीच आज सियाचिन पर सैन्य गतिरोध को लेकर बातचीत शुरू हुई ।

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना के एक शिविर पर हुए हिमस्खलन में 139 लोगों की मौत के बाद इस्लामाबाद द्वारा हिमालय ग्लेशियर के असैन्यीकरण का आह्वान किए जाने के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के रक्षा सचिवों के बीच आज सियाचिन पर सैन्य गतिरोध को लेकर बातचीत शुरू हुई ।

सियाचिन मुद्दे पर दो दिन तक चलने वाली बातचीत भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुई वार्ता प्रक्रिया का हिस्सा है । यह बातचीत सैन्य नगर रावलपिंडी स्थित रक्षा मंत्रालय में हो रही है ।
भारतीय दल का नेतृत्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा और पाकिस्तानी दल का नेतृत्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की विश्वासपात्र एवं रक्षा सचिव नर्गिस सेठी कर रही हैं ।
गत सात अप्रैल को सियाचिन में पाकिस्तानी सेना के एक शिविर पर हुए हिमस्खलन में 139 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पाक सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने सियाचिन मुद्दे को सुलझाने का आह्वान किया था।

विश्लेषकों का मानना है कि इस मुद्दे से संबंधित वार्ता में दोनों पक्षों के कोई प्रगति करने की संभावना नहीं है । सियाचिन को लेकर दोनों देशों के बीच 1984 में गतिरोध शुरू हुआ था ।
वार्ता से पहले रक्षामंत्री एके एंटनी ने आगाह किया कि रक्षा सचिवों की बैठक में किसी बड़ी सफलता की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए ।
उन्होंने नयी दिल्ली में पिछले हफ्ते संवाददाताओं से कहा था, ‘ऐसे मुद्दे पर किसी नाटकीय घोषणा या फैसले की उम्मीद नहीं करें जो हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में ।’ एंटनी ने कहा कि सियाचिन मुद्दे पर भारत की ‘‘एकदम स्पष्ट स्थिति’’ है जिसे वार्ता के दौरान रक्षामंत्री पाकिस्तान को बताएंगे । भारत की सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने गत गुरुवार को एक बैठक में सियाचिन मुद्दे पर चर्चा की थी । (एजेंसी)

Trending news