आइवरी कोस्ट में 7 शांति सैनिकों की हत्या
Advertisement

आइवरी कोस्ट में 7 शांति सैनिकों की हत्या

दक्षिण पश्चिमी आइवरी कोस्ट में हुए एक हमले में पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर के सात संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक मारे गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र : दक्षिण पश्चिमी आइवरी कोस्ट में हुए एक हमले में पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर के सात संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और सुरक्षा परिषद ने इस घटना की कड़ी निन्दा की है।
आइवरी कोस्ट में संयुक्त राष्ट्र सूत्रों के अनुसार इन शांति सैनिकों पर कल सीमावर्ती नगर ताइ में उस समय हमला हुआ जब वे गश्त पर थे। उन पर अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने हमला किया।
हमला उस क्षेत्र में हुआ जहां शांतिरक्षक मिशन ने हाल में नागरिकों पर हमलों के खतरे के मद्देनजर अपनी उपस्थिति मजबूत की है ।
बान ने हमले की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि वह वीर सैनिकों के मारे जाने से दुखी और क्षुब्ध हैं जो शांति के लिए मारे गए। बान ने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमले का पूरा ब्योरा अभी उपलब्ध नहीं है और उनका मानना है कि अन्य शांति सैनिक भी खतरे में हैं ।
बान ने कहा, आज की रात भी, हमले के बाद 40 से अधिक शांति सैनिक दूरस्थ क्षेत्र में इस सशस्त्र समूह से ग्रामीणों को बचाने के लिए उनके साथ हैं। (एजेंसी)

Trending news