ड्रॉ खेलना मैदान की खराब स्थिति की देन: बॉस्क
Advertisement

ड्रॉ खेलना मैदान की खराब स्थिति की देन: बॉस्क

यूरो कप 2012 के ग्रुप मुकाबले में इटली के खिलाफ स्पेन की टीम का 1-1 से ड्रॉ खेलना मैदान की खराब स्थिति की देन है।

यूरो कप 2012 के ग्रुप मुकाबले में इटली के खिलाफ स्पेन की टीम का 1-1 से ड्रॉ खेलना मैदान की खराब स्थिति की देन है। यह कहना है स्पेन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच विंसेंट डेल बॉस्क का, जो इस परिणाम और मैदान की स्थिति से नाखुश हैं।
बॉस्क के मुताबिक मैदान की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उनके खिलाड़ी अपनी शॉर्ट-पासिंग को आजमा नहीं सके। दूसरी ओर, अलग शैली में खेलने वाली इटली की टीम ने अपेक्षाकृत अच्छा खेल दिखाया, लेकिन मैदान के कारण वह भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी।
बॉस्क ने कहा, यह खेदजनक है कि हमें इस तरह के मैदान पर खेलना पड़ा। हमने काफी मेहनत की लेकिन मनमाफिक परिणाम नहीं मिल सका।
मौजूदा विश्व और यूरोपीयन चैम्पियन स्पेन का अगला मैच गुरुवार को आयरलैंड के साथ होना है जबकि ग्रुप-सी में इटली की टीम क्रोएशिया से भिड़ेगी। रविवार को क्रोएशिया ने आयरलैंड को 3-1 से हराया था। (एजेंसी)

Trending news