डीजल के दाम बढ़ाने पर विचार नहीं: रेड्डी
Advertisement

डीजल के दाम बढ़ाने पर विचार नहीं: रेड्डी

पिछले महीने पेट्रोल के दाम में की गई साढे सात रुपये लीटर की तीव्र वृद्धि से उपजे विरोध को झेल रही केन्द्र सरकार ने आज कहा कि वह डीजल, रसोई गैस और केरोसिन के दाम बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है।

नई दिल्ली : पिछले महीने पेट्रोल के दाम में की गई साढे सात रुपये लीटर की तीव्र वृद्धि से उपजे विरोध को झेल रही केन्द्र सरकार ने आज कहा कि वह डीजल, रसोई गैस और केरोसिन के दाम बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस. जयपाल रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं केवल इतना कह सकता हूं कि इस बारे में कोई विचार नहीं हो रहा है। प्राधिकृत मंत्रीसमूह की बैठक के लिए भी कोई तिथि तय नहीं की गई है। पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य पर गठित वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले प्राधिकृत मंत्री समूह की बैठक पिछले साल जून के बाद से नहीं हुई है। हालांकि, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के साथ साथ डालर के मुकाबले रुपये के दाम में काफी गिरावट आ चुकी है जिससे आयात महंगा हुआ है।
रेड्डी ने कहा कि आज की तारीख तक इस बारे में कोई सोच विचार नहीं है और न ही प्राधिकृत मंत्री समूह की बैठक तय हुई है। तेल कंपनियों द्वारा 24 मई को बढ़ाये गये पेट्रोल के दाम का विरोध अभी तक समाप्त नहीं हुआ है। हालांकि, इस दौरान पेट्रोल के दाम में 2.02 रुपये लीटर की कमी भी की गई है। प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने पेट्रोल मूल्यवृद्धि पूरी तरह वापस लेने की मांग को लेकर 22 जून से जेलभरो आंदोलन श्रुरु करने का आह्वान किया है। (एजेंसी)

Trending news