जगन रेड्डी को आज हिरासत से मिलेगी मुक्ति?
Advertisement

जगन रेड्डी को आज हिरासत से मिलेगी मुक्ति?

आय से ज्यादा संपत्ति मामले में फंसे वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी की हिरासत की अवधि आज खत्म हो रही है।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
हैदराबाद : आय से ज्यादा संपत्ति मामले में फंसे वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी की हिरासत की अवधि आज खत्म हो रही है। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में आज इस बात का फैसला भी होगा कि रेड्डी को जमानत दी जाए या फिर उनके हिरासत की अवधि को बढ़ाया जाए।
वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर मांग की कि राज्य सरकार और जेल के अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि 12 जून को आगामी उपचुनाव के मद्देनजर उन्हें मीडिया के माध्यम से संदेश देने की अनुमति दी जाए । कडप्पा के सांसद ने उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि चंचलगुडा जेल में बंद रहने के दौरान कानून के मुताबिक उन्हें मतदाताओं से प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से माध्यम से संदेश देने की अनुमति दी जाए ।
इस बीच वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी से लगातार चौथे दिन पूछताछ जारी रखी। इसी मामले में कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर रेड्डी से दूसरे दिन भी पूछताछ की गई।
जगन से जगती प्रकाशन, इंदिरा टेलीविजन और जननी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में निवेशों को लेकर सवाल पूछे गए। इन कंपनियों के मालिक और प्रोमोटर कडप्पा सांसद हैं। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि उनसे तीनों कंपनियों के नाम पर खरीदी गई जमीन और इमारतों के बारे में भी पूछताछ की गई।
जगन को सीबीआई ने 27 मई को गिरफ्तार किया था। उन पर अपने पिता दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी के मुख्यमंत्री रहते हुए विभिन्न कम्पनियों से अपने व्यवसाय में भारी निवेश प्राप्त करने और इसके बदले कम्पनियों को राज्य सरकार से भूमि, लाइसेंस तथा अन्य छूट दिलाने का आरोप है।

Trending news