राष्ट्रपति चुनाव: आडवाणी से मिले संगमा
Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव: आडवाणी से मिले संगमा

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता पीए संगमा ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से शुक्रवार को मुलाकात कर राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगा।

नई दिल्ली: लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता पीए संगमा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से शुक्रवार को मुलाकात कर राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगा। संगमा के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की और राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का समर्थन मांगा।
संगमा के एक सहयोगी ने कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के लिए आडवाणी से मिलने गए।

संगमा को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता से पहले ही अपनी-अपनी पार्टियों के समर्थन भरोसा मिल चुका है। अपनी उम्मीदवारी के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए उन्होंने कई पाटियों के नेताओं से मुलाकात की। इस क्रम में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को भी पत्र लिखकर उनसे मुलाकात का समय मांगा। (एजेंसी)

Trending news