'चिदम्बरम को इस्तीफा देने की जरूरत नहींl'
Advertisement

'चिदम्बरम को इस्तीफा देने की जरूरत नहींl'

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम. करुणानिधि शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के बचाव में उतर आए।

चेन्नई : द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम. करुणानिधि शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के बचाव में उतर आए। करुणानिधि ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है क्योंकि अदालत ने उन्हें चुनाव में धांधली का दोषी नहीं पाया है।
पार्टी के लोगों के नाम लिखे एक पत्र में करुणानिधि ने कहा, मामले के शुरुआती दौर में, फैसला सुनाए जाने से पहले यदि कोई इस्तीफा दे देता है तो वह वैधानिक कार्यवाहियों और लोकतंत्र का मजाक कहलाएगा।
गौरतलब है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को चिदम्बरम के इस्तीफे की मांग की थी क्योंकि मद्रास उच्च न्यायालय ने चिदम्बरम की वह याचिका खारिज कर दी थी जिसमें उन्होंने 2009 के लोकसभा चुनाव में उनकी जीत को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने की मांग की थी।
ज्ञात स्रोत से अधिक सम्पत्ति मामले में बेंगलुरू की अदालत में चल रहे मुकदमे का खुद सामना कर रहीं जयललिता पर कटाक्ष करते हुए करुणानिधि ने कहा कि इस्तीफे की मांग उन पर भी समान रूप से लागू होना चाहिए जिनके खिलाफ मामले की सुनवाई थोड़े दिन के लिए स्थगित है।
उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता राजा कण्णप्पन ने 2009 में शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र में हुए लोकसभा चुनाव में चिदम्बरम की जीत के खिलाफ अपनी चुनाव याचिका में जो 29 आरोप लगाए हैं उनमें से दो को मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ हटा चुकी है।
करुणानिधि ने कहा कि बाकी 27 आरोपों पर सुनवाई अभी होनी है। फैसले का इंतजार किया जाना चाहिए। इस समय चिदम्बरम से इस्तीफा मांगने का कोई औचित्य नहीं है। (एजेंसी)

Trending news