सियाचिन पर बड़े फैसले की उम्मीद नहीं :एंटनी
Advertisement

सियाचिन पर बड़े फैसले की उम्मीद नहीं :एंटनी

सियाचिन पर पाकिस्तान के साथ वार्ता से पहले रक्षा मंत्री एके एंटनी ने शुक्रवपार को कहा कि इसमें कोई बड़ी घोषणा या फैसला होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि 11-12 जून को इस्लामाबाद में होने वाली रक्षा सचिव स्तर की वार्ता में इस मुद्दे पर अपने रुख पर भारत अडिग रहेगा।

नई दिल्ली : सियाचिन पर पाकिस्तान के साथ वार्ता से पहले रक्षा मंत्री एके एंटनी ने शुक्रवपार को कहा कि इसमें कोई बड़ी घोषणा या फैसला होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि 11-12 जून को इस्लामाबाद में होने वाली रक्षा सचिव स्तर की वार्ता में इस मुद्दे पर अपने रुख पर भारत अडिग रहेगा।
उन्होंने संभवत: भारत के रुख का हवाला देते हुए कहा कि दोनों ही देशों द्वारा सियाचिन में सैनिकों की मौजूदा स्थिति के बारे में उचित सत्यापन होना चाहिए।
एंटनी ने कहा कि ऐसे मुद्दे पर नाटकीय घोषणा या फैसले की उम्मीद नहीं करे जो हमारे लिए बहुत अहम है, खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में, लेकिन महज एक चर्चा से आप किसी नाटकीय घोषणा की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। सेना के तीनों अंगों के एथलीटों को बधाई देने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए एंटनी ने कहा कि रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा पाकिस्तान के साथ वार्ता के दौरान भारत के रूख को बयां करेंगे। उन्होंने कहा कि रक्षा सचिव वहां हमारे रूख को बयां करेंगे।
एंटनी ने जोर देकर कहा कि भारत सियाचिन मुद्दे पर भारत का स्पष्ट रूख है। उन्होंने कहा कि वे (दोनों देशों के रक्षा सचिव) वहां चर्चा करने जा रहे हैं। लेकिन हम इस बारे में विस्तृत रूप में चर्चा कर चुके हैं। हमारा बहुत स्पष्ट रूख है, चूंकि चर्चा होने जा रही है, इसलिए मैं यहां जवाब देना नहीं चाहता। (एजेंसी)

Trending news