शारापोवा ने फ्रेंच ओपन जीतकर रचा इतिहास
Advertisement

शारापोवा ने फ्रेंच ओपन जीतकर रचा इतिहास

रूस की मारिया शारापोवा ने आज यहां एकतरफा फाइनल में इटली की सारा एरानी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन महिला एकल का खिताब अपने नाम किया और साथ ही सभी ग्रैंडस्लैम जीतकर करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाली टेनिस इतिहास की 10वीं महिला खिलाड़ी भी बनी।

पेरिस : रूस की मारिया शारापोवा ने आज यहां एकतरफा फाइनल में इटली की सारा एरानी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन महिला एकल का खिताब अपने नाम किया और साथ ही सभी ग्रैंडस्लैम जीतकर करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाली टेनिस इतिहास की 10वीं महिला खिलाड़ी भी बनी।
रोलां गैरों में फाइनल में पहुंचकर पहले ही दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनना तय कर चुकी दूसरी वरीय शारापोवा ने फाइनल में इटली की खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और पूरे मैच के दौरान दबदबा बनाए रखते हुए 90 मिनट में जीत दर्ज की।

यह शारापोवा का चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब है। इससे पहले यह रूसी खिलाड़ी 2004 में विम्बलडन, 2006 में अमेरिकी ओपन और 2008 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीत चुकी है।
फ्रेंच ओपन का महिला एकल फाइनल एक बार फिर उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहा और लगातार 11वें साल फाइनल सीधे सेटों में समाप्त हो गया। रोलां गैरो पर पिछली बार तीन सेट का फाइनल 2001 में खेला गया था जब जेनिफर कैप्रियाती ने रोमांचक मुकाबले में किम क्लाइस्टर्स को हराकर खिताब जीता था। (एजेंसी)

Trending news