अजित ने की सेवा कर घटाने की अपील
Advertisement

अजित ने की सेवा कर घटाने की अपील

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से विमान कम्पनियों पर सेवा कर की दरों को पूर्व के स्तर पर लाने का आग्रह किया है

नई दिल्ली : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से विमान कम्पनियों पर सेवा कर की दरों को पूर्व के स्तर पर लाने का आग्रह किया है। सिंह को चिंता है कि सेवा कर के चलते हवाई टिकट की कीमतों पर असर पड़ा है।
अजित चाहते हैं कि घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर सेवा कर को पहले की तरह प्रति टिकट क्रमश: 100 एवं 500 रुपए के स्तर पर सीमित कर दिया जाए। केंद्रीय मंत्री ने विमान ईंधन एटीएफ के ऊंचे दाम पर भी चिंता जताई है।
उन्होंने कहा कि भारत में विमान ईंधन का दाम ऊंचे करों की वजह से दुनिया के अन्य देशों से अधिक हैं। उन्होंने एटीएफ कीमतों में कटौती के लिए कई उपायों की वकालत की है। सिंह ने कहा कि एटीएफ को घोषित उत्पाद की श्रेणी में रखा जाना चाहिए, जिससे इस पर एक समान मूल्यवर्धित कर वैट लगे। (एजेंसी)

Trending news