वित्त वर्ष में 6.5 से 7 फीसद रहेगी आर्थिक वृद्धि : मोंटेक
Advertisement

वित्त वर्ष में 6.5 से 7 फीसद रहेगी आर्थिक वृद्धि : मोंटेक

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 से 7 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है।

मुंबई : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 से 7 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार में तेजी दूसरी तिमाही में ही देखने को मिलेगी।
अहलूवालिया ने यहां स्कॉच के एक सम्मेलन में कहा, जिस बारे में हम बात कर रहे हैं, मुझे इस बात पर हैरानी नहीं होगी यदि हम 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल नहीं कर पाएं। वहीं दूसरी ओर 6.5 से 7 फीसद की वृद्धि दर हासिल करना काफी संभव दिख रहा है। पर इसके लिए जरूरी है कि हम जो कदम उठाएं वे काम करें।
अर्थव्यवस्था में सुधार के बारे में योजना आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधरेगी। पहली तिमाही में नहीं तो दूसरी तिमाही में। 2011-12 में आर्थिक वृद्धि दर घटकर नौ साल के निचले स्तर 6.5 फीसद पर आ गई। जनवरी-मार्च, 2012 की तिमाही मं तो वृद्धि दर सिर्फ 5.3 फीसद रही।
वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष में 7.6 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है। अहलूवालिया ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार धीरे-धीरे होगा।
महंगाई के बारे में अहलूवालिया ने कहा, यह दो अंक में नहीं है, लेकिन अभी भी संतोषजनक स्थिति में नहीं है। मैं चाहूंगा कि यह कम से कम एक प्रतिशत अंक नीचे आए।
यूनान संकट के बारे में योजना आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, उसकी चिंता करना अभी जल्दबाजी होगी। बाजार एक-दूसरे से जुड़े हैं। यूरोपीय देश भी यह जानते हैं और वे इसकी तैयारी कर रहे हैं। (एजेंसी)

Trending news