70 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स
Advertisement

70 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

यूरोजोन के हालात सुधरने की उम्मीद से कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार ने अच्छी रिकवरी दिखाई। सेंसेक्स 70 अंक चढ़कर 16719 और निफ्टी 19 अंक चढ़कर 5068 पर बंद हुए।

मुंबई : यूरोजोन के हालात सुधरने की उम्मीद से कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार ने अच्छी रिकवरी दिखाई। सेंसेक्स 70 अंक चढ़कर 16719 और निफ्टी 19 अंक चढ़कर 5068 पर बंद हुए। अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में गिरावट की वजह से घरेलू बाजार भी कमजोरी पर खुले। साथ ही, रुपये के 55 के नीचे फिसलने का भी बाजारों पर दबाव दिखा।
अमेरिका में तीसरे राहत पैकेज आने की उम्मीद खत्म होने से डॉलर में मजबूती आई है। इस वजह से रुपया 70 पैसों की कमजोरी के साथ 55.2 के स्तर पर खुला। सकारात्मक संकेत के अभाव और रुपए में गिरावट बने रहने से बाजारों में कमजोरी का रुख बना रहा। हालांकि, निफ्टी 5000 के स्तर के ऊपर कायम रहा। (एजेंसी)

Trending news