सियाचिन पर वार्ता के एजेंडे को मंजूरी
Advertisement

सियाचिन पर वार्ता के एजेंडे को मंजूरी

सुरक्षा मामलों की केंद्रीय समिति ने गुरुवार को रक्षा सचिव स्तर की वार्ता से पहले पाकिस्तान के साथ सियाचिन पर वार्ता के लिए एजेंडे को मंजूरी दे दी।

नई दिल्ली : सुरक्षा मामलों की केंद्रीय समिति ने रक्षा सचिव स्तर की वार्ता से पहले पाकिस्तान के साथ सियाचिन पर वार्ता के लिए एजेंडे को मंजूरी दे दी है। भारत-एवं पाकिस्तान के बीच रक्षा सचिव स्तर की वार्ता 11 एवं 12 जून को इस्लामाबाद में प्रस्तावित है।
समझा जाता है कि इस बातचीत के दौरान भारत सियाचिन पर अपने पुराने रुख पर कायम रहेगा। सियाचिन पर पाकिस्तान के साथ बातचीत में भारत का रुख क्या हो, इस पर समिति ने चर्चा की और इस सम्बंध में भारतीय एजेंडे को मंजूरी दी।
ज्ञात हो कि विवादित सियाचिन मसले को सुलझाने के लिए दोनों देश कई दौर की वार्ता कर चुके हैं लेकिन अभी तक इस मद्दे का समाधान नहीं निकल सका है। (एजेंसी)

Trending news