ईरान-आईएईए के बीच वार्ता शुरू
Advertisement

ईरान-आईएईए के बीच वार्ता शुरू

अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (आईएईए) एवं ईरान ने तेहरान के निकट एक सैन्य ठिकाने के दौरे के लिए निरीक्षकों की इजाजत दिए जाने के बारे में नए सिरे से बातचीत शुरू कर दी है।

विएना : अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (आईएईए) एवं ईरान ने तेहरान के निकट एक सैन्य ठिकाने के दौरे के लिए निरीक्षकों की इजाजत दिए जाने के बारे में नए सिरे से बातचीत शुरू कर दी है।
पश्चिमी ताकतें और इस्राइल संदेह जताते रहे हैं कि ईरान असैन्य परमाणु कार्यक्रम की आड़ में परमाणु हथियार विकसित कर रहा है।
इस बातचीत में आईएईए के मुख्य निरीक्षक हरमन नैकर्ट्स और उप महानिदेशक राफेल ग्रोसी शामिल हुए। दूसरी ओर आईएईए में ईरान के राजदूत अली असगर सुल्तानेह शामिल मौजूद थे।
आईएईए तेहरान के निकट पारचिन सैन्य ठिकाने का निरीक्षण करना चाहता है। उसे यहां संदिग्ध विस्फोटक का परीक्षण किए जाने का संदेह है। (एजेंसी)

Trending news