ओलंपिक में हमें हराना आसान नहीं होगा: सानिया
Advertisement

ओलंपिक में हमें हराना आसान नहीं होगा: सानिया

लंदन ओलंपिक के लिये वाइल्डकार्ड का इंतजार कर रही सानिया मिर्जा ने फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब दुरूस्त समय पर जीता है ।

नई दिल्ली : लंदन ओलंपिक के लिये वाइल्डकार्ड का इंतजार कर रही सानिया मिर्जा ने फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब दुरूस्त समय पर जीता है । ओलंपिक पदक जीतने का सानिया के पास यह आखिरी मौका होगा और वह लंदन में खेलने को बेताब है ।
भारतीय महिला टेनिस का चेहरा सानिया ने महेश भूपति के साथ दूसरा ग्रैंडस्लैम जीता । आईटीएफ के पास ओलंपिक के लिये छह वाइल्ड कार्ड है और सभी राष्ट्रीय संघ अपने खिलाड़ियों का पक्ष मजबूती से रखेंगे । यह जीत सानिया को सही समय पर मिली है जो युगल में क्वालीफिकेशन के लिये जरूरी रैंकिंग हासिल नहीं कर सकी ।
सानिया को यकीन है कि भूपति के साथ वह लंदन ओलंपिक में पदक की प्रबल दावेदार होंगी । उसने पेरिस से प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘‘ टेनिस में हर दिन नया है लेकिन हमने साबित कर दिया है कि हमें हराना आसान नहीं होगा ।’’ उसका मानना है कि इस जीत से वाइल्ड कार्ड के लिये उसका दावा और मजबूत हुआ है ।
उसने कहा ,‘ फ्रेंच ओपन जीतना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है । हमने फिर साबित कर दिया कि हमें हरा पाना बहुत कठिन है । मुझे यकीन है कि ओलंपिक के लिये वाइल्ड कार्ड मिलेगा ।’ (एजेंसी)

Trending news