एनआरएचएम घोटाले में 20 डॉक्टर सस्पेंड
Advertisement

एनआरएचएम घोटाले में 20 डॉक्टर सस्पेंड

उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान (एनआरएचएम) पर अमल में हुए कथित घोटाले के मामले में जांच एजेंसी सीबीआई के घेरे में आये 20 डॉक्टरों को आज निलम्बित कर दिया।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान (एनआरएचएम) पर अमल में हुए कथित घोटाले के मामले में जांच एजेंसी सीबीआई के घेरे में आये 20 डॉक्टरों को आज निलम्बित कर दिया।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने बताया, सरकार ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर के कई अधिकारियों समेत ऐसे 20 डॉक्टरों को निलम्बित कर दिया है जिनके नाम एनआरएचएम घोटाले की सीबीआई जांच में उजागर हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशक से भी कहा गया है कि वह घोटाले में शक के घेरे में आये दो लिपिकों को निलम्बित करें।
हसन ने कहा कि एनआरएचएम घोटाला मामले में सीबीआई की एक रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने तेजी से सख्त कार्रवाई की है। सरकार घोटाले की जांच में सामने आये डॉक्टरों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति भी जल्द ही दे सकती है। (एजेंसी)

Trending news