`सीरिया में सैनिकों ने 26 नागरिकों की हत्या की`
Advertisement

`सीरिया में सैनिकों ने 26 नागरिकों की हत्या की`

सीरिया के दो शहरों में आज सेना के हमले में कम से कम 26 नागरिकों की जान गयी। सबसे ज्यादा 17 लोग दारा में मारे गए जबकि उत्तरी सीरिया में तीन सैनिकों की मौत हो गई।

बेरूत : सीरिया के दो शहरों में आज सेना के हमले में कम से कम 26 नागरिकों की जान गयी। सबसे ज्यादा 17 लोग दारा में मारे गए जबकि उत्तरी सीरिया में तीन सैनिकों की मौत हो गई। इस नरसंहार को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हंगामा मचा हुआ है।
ब्रिटेन स्थित सीरियाई आब्र्जवेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कहा कि दक्षिणी शहर दारा के पास सुबह होने से पहले सेना द्वारा की गई बमबारी में नौ महिलाओं और तीन बच्चों सहित कम से कम 17 नागरिक मारे गए।

ब्रिटेन स्थित सीरियाई आब्र्जवेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि कत्लेआम की यह घटना एक रिहाइशी इलाके में हुयी जहां पर पिछले साल मार्च से राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। घटना में दर्जनों घायल भी हुए हैं।
हमा के निकट अल-कुबेर गांव का दौरा करने के बाद संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों ने कहा कि उन्होंने दीवारों पर खून के धब्बे देखे और मांस जलने की भयंकर बदबू उठ रही रही थी। इस घटना ने पश्चिमी देशों को दमिश्क के खिलाफ और प्रतिबंध लगाने का मौका दे दिया है। संगठन ने बताया कि होम्स के आसपास के शहरों में गोलाबारी और तोपखाने की बमबारी में कम से कम छह लोग मारे गए।
दूसरी ओर देश निकाला झेल रहे सीरियन नेशनल काउंसिल के नेताओं ने आज तुर्की में नए नेता के चुनाव के लिए बैठक की। विपक्ष में मतभेदों को दूर करने के लिए बरहान गैलियोन ने पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। (एजेंसी)

Trending news