बुश सबसे अलोकप्रिय पूर्व राष्ट्रपति
Advertisement

बुश सबसे अलोकप्रिय पूर्व राष्ट्रपति

अमेरिका के जीवित बचे पूर्व राष्ट्रपतियों में जॉर्ज बुश सबसे अलोकप्रिय साबित हुए हैं।

लंदन : अमेरिका के जीवित बचे पूर्व राष्ट्रपतियों में जॉर्ज बुश सबसे अलोकप्रिय साबित हुए हैं। एक जनमत संग्रह में यह बात सामने आई है।
छह जुलाई, 1946 को पैदा हुए बुश 2001 से 2009 तक अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति रहे।
समाचार चैनल सीएनएन के अनुसार, सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले मात्र 43 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बुश के बारे में वे अच्छी धारणा रखते हैं जबकि 54 प्रतिशत ने इसका विरोध किया।
समाचार पत्र `डेली मेल` में `द हफिंगटन पोस्ट` के हवाले से जारी रपट में कहा गया है कि सर्वेक्षण में शामिल दो-तिहाई अमेरिकियों ने कहा कि बुश के पूर्ववर्ती, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के बारे में वे सकारात्मक विचार रखते हैं।
अखबार ने कहा है कि हो सकता है यह स्थिति इराक युद्ध के कारण, या वैश्विक वित्तीय संकट के कारण या फिर उनकी खराब अंग्रेजी भाषा के कारण हो, जिसने उन्हें इतना अलोकप्रिय बना दिया।
अन्य जीवित बचे पूर्व राष्ट्रपतियों में जिम्मी कार्टर 54 प्रतिशत मत पाकर खासा लोकप्रिय हैं, और जबकि बुश के पिता जॉर्ज एच.डब्ल्यू बुश को 59 प्रतिशत मत मिले। (एजेंसी)

Trending news