सरकार, कांग्रेस ने किया चिदंबरम का बचाव
Advertisement

सरकार, कांग्रेस ने किया चिदंबरम का बचाव

सरकार और कांग्रेस गुरुवार को गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बचाव में आगे आए और 2009 में लोकसभा में उनके चुनाव को चुनौती देती याचिका को मद्रास हाईकोर्ट द्वारा खारिज करने से इनकार करने के मद्देनजर विपक्ष की ओर से उठती उनके इस्तीफे की मांग को सिरे से खारिज कर दिया।

नई दिल्ली : सरकार और कांग्रेस गुरुवार को गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बचाव में आगे आए और 2009 में लोकसभा में उनके चुनाव को चुनौती देती याचिका को मद्रास हाईकोर्ट द्वारा खारिज करने से इनकार करने के मद्देनजर विपक्ष की ओर से उठती उनके इस्तीफे की मांग को सिरे से खारिज कर दिया। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस मामले पर चिदंबरम के इस्तीफे की मांग कर रही भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि क्या गृह मंत्री को अपना इस्तीफा छपवाकर रख लेना चाहिए क्योंकि वह तो हर दिन इसकी मांग करते हैं और या फिर इंटरनेट पर इस्तीफा देना चाहिए? भारतीय जनता पार्टी सुबह उठती है और कहती है कि गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। कानून मंत्री ने यहां एक सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा जो कहती है अगर उसे मान लिया जाए तो भगवान जाने गृह मंत्री कितनी बार इस्तीफा दे चुके होते।
पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले पर गृह मंत्री का साथ दिया। उन्होंने कहा कि वह चिदंबरम कौन सा केस हार गए हैं। यह चुनावी याचिका थी। वह ऐसा कोई मुकदमा नहीं हारे हैं, जिसका गृहमंत्री के तौर पर उनके कामकाज से कुछ लेना देना हो। अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता के इस बयान पर कि चिदंबरम को पद छोड़ देना चाहिए क्योंकि उनका पद पर बने रहना ‘लोकतंत्र पर धब्बा’ है, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नेता ने कहा कि जहां तक जयललिता का सवाल है, यह राजनीतिक मामला है। चुनाव आयोग ने चिदंबरम को विजयी घोषित किया और यही सच है।
यह याद दिलाते हुए कि चुनाव को केवल चुनाव याचिका के जरिए ही चुनौती दी जा सकती है, खुर्शीद ने कहा कि मीडिया खबरों से ऐसा लग रहा है जैसे यह आपराधिक मामला है, जबकि दरअसल ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल चुनाव याचिका के जरिए ही इस बात की जांच हो सकती है कि चुनाव में कोई गड़बड़ी या, चुनाव कानून का किसी तरह का उल्लंघन हुआ या नहीं। (एजेंसी)

Trending news